Mohammed bin Salman: कौन है दुनिया के सबसे महंगे घर का मालिक? और क्या है उस घर की खासियत
Jul 29, 2022, 16:42 PM IST
Mohammed bin Salman: कभी आपके मन में ये सवाल आया है कि आखिर दुनिया में सबसे महंगा घर कहाँ मिलता है? उसमें क्या क्या सहुलियात होंगी और रहता कौन होगा. तो इन सारे सवालो के साथ मैं हाज़िर हूं ये वीडियो लेकर, दरअसल हाल ही में ये सबसे महंगा महल सुर्खियों का सबब भी बना हुआ है क्योंकी सऊदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान हाल ही में फ्रांस की दौरे पर थे और इस दौरान वो जिस महल में रूके थे वहीं है दुनिया का सबसे महंगा घर. दिलचस्प बात ये है की इस महल के मालिक भी खुद मोहम्मद बिन सलमान ही हैं. इस दिलचस्प कहानी को जानने के लिए देखें पूरी वीडियो