Mohammed Rafi Birthday: चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे... को नकार चुके थे दिग्गज, Rafi ने 1 रुपया लेकर सुपरहिट होने का किया वादा
Dec 26, 2022, 13:05 PM IST
मोहम्मद रफी (Mohammed Rafi), एक ऐसा नाम जिसे हम सुनते हैं तो कानों में सुरीले गानों का रस घोल देता है. उनके ज़रिए गाए गए नग्में आज भी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल होते हैं और आगे की नस्लें भी उन्हें कभी भूल नहीं पाएगी, क्योंकि वो सदाबहार हैं. आज मोहम्मद रफी का जन्मदिन है. लोग उन्हें बहोत याद कर रहे हैं. क्योंकि उनके ज़रिए किया गया काम मामूली नहीं था. सिर्फ मोहम्मद रफी की वजह से ही कई गाने सुपरहिट हुए.