Mohan Bhagwat: मोहन भागवत का मस्जिद दौरा कितना असरदार?

Oct 11, 2022, 23:15 PM IST

RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय मुस्लिम मंच एकता और भाईचारे की लिए भारत के बड़े राज्य में जाकर मदरसे और मस्जिद की हर खबर लेंगे और हिंदू मुस्लिम भाईचारे की ऊपर मेहनत भी करेंगे इसी बात पर असम के मुस्लिम संगठन के लीडरों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए RSS और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को असम में भी बुलाया और यहां पर हिंदू मुस्लिम एकता के ऊपर काम करने के लिए कहा और मदरसे और मस्जिदों में भी जाने के लिए कहा क्योंकि पिछले कुछ दिनों मदरसे में संदिग्ध जिहादी गतिविधियां के लोग पकड़े गए हैं इस पर आसाम में कुछ हिंदू भाइयों ने सभी मदरसे को गलत सोच रहे हैं. अगर आर एस एस या मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आकर यहां पर मदरसे पर देखेंगे और हिंदू मुस्लिम एकता की बात कहेंगे तो यहां के हिंदू भाइयों का भी मदरसे से गलतफहमी दूर होगी इस पर हमने आसाम के बड़े मुस्लिम संगठन खुदाई खिदमदगार के सदर एडवोकेट इलियास अली से बातचीत की, बातचीत के दौरान इलियास अली ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और आर एस एस का जो यह फैसला है कि देश के बड़े राज्य मैं दौरा करेंगे हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को लेकर यह बहुत अच्छी बात है. हमारे आसाम में भी आर एस एस और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आए और हमारे यहां पर हिंदू मुस्लिम भाईचारे की ऊपर काम करें और हिंदू भाइयों को जो मुस्लिम भाइयों से गलतफहमी है वह भी दूर किया जाए, और हमारे आसाम में हिंदू भाई और मुस्लिम भाई एक साथ मिलकर रहे. पिछले कई दिनों से आसाम की जो मदरसे है उस पर संदिग्ध जिहादी गतिविधियां का जो बात चल रही है उसको लेकर हिंदू भाई मदरसे को शक की नजर से देख रहे हैं अगर RSS और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मदरसे के दौरा करें और हिंदू भाइयों के साथ मदरसे के बारे में बातचीत करें तो यह बहुत अच्छा होगा और हिंदू भाइयो की जो गलतफहमी है वह भी दूर हो जाएगी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link