Momin Saqib ने पाकिस्तान की जीत के लिए मैदान पर दुआएं पड़कर फूंका!
Aug 28, 2022, 18:34 PM IST
India vs Pakistan Match Today: पाकिस्तानी फैंस मोमिन साकिब अब किसी पहचान का मोहताज नहीं हैं, india vs pakistan match में पाकिस्तान की हार के बाद उनके एक डॉयलाग ने ‘ओ भाई मारो मुझे’ ने उन्हें काफी शोहरत बरती और फिर वह अक्सर पाकिस्तानी खिलाड़ी को लेकर ट्रोल करते रहते हैं ऐसें में जब से एशिया कप शुरू हुआ है तब से वह काफी एक्टिव हो गए हैं और खास कर india vs pakistan match को लेकर वह काफी एक्टिव हो रहते हैं. मोमिन साकिब ने पाकिस्तान की जीत के लिए दुबई के स्टेडियम में जाकर दुआएं पड़ी और फिर मैदान के चक्कर लगाकर दुआएं की, उसकी इस हरकत को देख सभी पागलों की तरह हंसने लगे और इस वीडियो को काफी ज्यादा शेयर किया गया.....