Monalisa Video: मोनालिसा ने ऑरेंज ड्रेस में ढाया क़हर, दिये कमाल के पोज़
Apr 13, 2023, 22:57 PM IST
Monalisa Video: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अपने हॉट और सिज़लिंग लुक की वजह से हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और डांस तहलका मचा देते हैं. एक इवेंट के दौरान मोनालिसा का बिंदाज़ अंदाज़ देखा गया. इस वीडियो में एक्ट्रेस ऑरेंज कलर के वन शोल्डर ड्रेस में क़हर ढा रही हैं. मोनालिसा के हाईबन ने उनके लुक को मज़ीद बढ़ा दिया है. इवेंट के दौरान वो क़ातिलाना पोज़ देती नज़र आ रही हैं.