Rakhi Sawant: राखी के इस बात से मोनालिसा के उड़े होश, लेकिन पैपराजी की छुट गई हंसी!
Jan 15, 2023, 17:46 PM IST
Rakhi marriage: राखी और आदिल की शादी की खबरें चर्चा का विषय बनी हुई है, लेकिन राखी की दोस्त और भोजपूरी एक्ट्रेस मोनालिसा इस बात से बिल्कुल अंजान थी कि राखी की जिंदगी में क्या चल रहा है.. जब मोनालिसा राखी से मिली तो वह उसे शादी की मुबारकबाद दे रही थी, ऐसे में राखी कहती हैं कि तुझे पता नहीं मेरे पति भाग गया...इस बात को सुन वहां मौजूद तमाम पैपराजी के पत्रकार हंसने लगे... देखें वीडियो