मंगोलिया के सद्र ने रक्षा मंत्री को दिया गिफ़्ट, मिला मंगोलिया घोड़ा
Sep 11, 2022, 15:48 PM IST
अगर आपने टर्किश नाटक अर्तरुल गाज़ी देखा होगा. तो आप मंगोल से वाकिफ़ ज़रुर हुए होंगे. या अगर आपने चंगेज ख़ान के बारे में कभी सुना होगा. तो ज़रूर आपने मंगोलियाई घोड़ों के बारे में भी सुना होगा. ऐसे घोड़े, जो मुश्किल से मुश्किल हालात में भी बिना थके, एक दिन में 128 किलोमीटर तक का सफ़र तय कर सकते हैं. ऐसा ही एक घोड़ा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंगोलिया के सद्र ने तोहफे में दिया है. हालांकि इस घोड़े को भारत नहीं लाया जाएगा. क्योकि ये एक सांकेतिक तोहफ़ा है. इसलिए ये घोड़ा मंगोलिया में ही रहेगा. देखें खबर