राम कथा सुनकर महिला की गोद में झूमने लगा बंदर, देखने वाले की लगी लंबी लाइन!
Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बंदर रेस्टोरेंट में डांस करता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल केरल का एक परिवार बद्रीनाथ यात्रा पर गया था, जहां वह लोग 'राम भजन' कर रहे थे. राम भजन सुनकर बंदर भी जमकर झूमने लगा. बंदर की इस हरकत को देख रेस्टोरेंट में मौजूद तमाम लोग वहां जमा हो गए और बंदर का वीडियो बनाने लगे. मामला बद्रीनाथ यात्रा का बताया जा रहा है.