इंसानों से ज्यादा अक्लमंद निकला बंदर, चिप्स के लिए लगाया जबरदस्त दिमाग!
Monkey Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बंदर चिप्स के पैकेट को पकड़ने के लिए इंसानों की तरह दिमाग लगा रहा है. बंदर पहले छोटी छड़ी से एक बड़ी छड़ी को अपना पास लाता है. इसके बाद उस छड़ी की मदद से वह चिप्स के पैकेट को पकड़ लेता है. बंदर की इस अक्लमंदी को देख सभी काफी हैरान हो जाते हैं. देखें वीडियो