मोहब्बत में शख्स ने लिया बुर्के का सहारा, प्रेमिका से मिलने से पहले ही गांव वालों ने कर दिया कांड!
Uttar Pradesh News: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में एक शख्स अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए लड़की बन गया. शख्स ने लोगों से खुद को छुपाने के लिए बुर्के का सहारा लिया, लेकिन मोहल्ले वालों ने लड़के की चाल से उसे पकड़ लिया और फिर जमकर पिटाई की. लड़के के पास से तमंचे के आकार का गैस लाइटर भी मिला है. पिटाई करने के बाद मोहल्ले वालों ने शख्स को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है. भोजपुर के थाना प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने बुर्के में शनिवार को थाना भोजपुर क्षेत्र में पहुंचा था, जिसको लोगों ने पकड़ लिया था, सूचना मिलने पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और युवक के पास तमाचे के आकार का गैस लाइटर भी बरामद किया गया है.