Moradabad riots: मुरादाबाद दंगे की सच्चाई पर योगी सरकार ने पेश की रिपोर्ट, आज हो सकती है चर्चा!
Aug 09, 2023, 11:00 AM IST
Moradabad riots: साल 1980 में यूपी के मुरादाबाद में हुए दंगों के 43 साल बाद योगी सरकार ने विधानसभा के पटल पर इसकी रिपोर्ट पेश की, इस रिपोर्ट में कई खुलासे कई गए. सरकारी आकड़ों के मुताबिक इस दंगे में 83 लोग मारे गए जबकि 112 लोगों के घायल होने की भी खबर है. इस मामले में डॉ शमीम अहमद और डॉक्टर हामिद हुसैन पर आरोपी बताया गया है, ऐसा कहा जाता है कि नमाजियों के बीच में सुअर को धकेल दिया गया था, जिसके बाद मुसलमानों ने पुलिस स्टेशन और हिंदूओं पर हमला शुरू कर दिया था.