VIDEO: क्या आपने कभी देखी है ऐसी चुनावी सभा? तुर्की के राष्ट्रपति इरदुगान ने हिलाई दुनिया
May 08, 2023, 08:28 AM IST
Rajab Tyab Erdugan Election Rally: तुर्की में 14 मई को पार्लियामेंट और प्रेजिडेंट चुनाव होने हैं. इससे पहले मौजूदा राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान चुनावी मुहिम में लगे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने इस्तांबुल शहर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस सभा की तस्वीरें और वीडियोज देखकर हर कोई हैरान रह गया, क्योंकि जहां तक भी नजर जा रही थी वहां तक लोग ही लोग नजर आ रहे थे. एक जानकारी के मुताबिक तकरीबन 17 लाख लोगों ने इस सभा में शिरकत की. आप भी देखिए वीडियो.