Agra: आगरा में 2 दर्जन से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार!
Oct 27, 2022, 17:24 PM IST
Agra News: उत्तरप्रदेश के आगरा शहर में उस वक्त अफरा तफरी मच गया जब आगरा के थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव गुबरारी में 2 दर्जन से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. लगभग आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर है. यह सभी लोग ईट भट्टे पर मजदूरी का काम करते हैं. बताया जा रहा है कि शाम के समय एक व्यक्ति ने सभी को लड्डू खिलाया था, जिसके बाद उन तमाम लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी और कुछ लोग मौके पर ही बेहोश होकर गिर गए. सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची जिसके बाद सभी को आनन फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उन तमाम लोगों की इलाज किया जा रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों की हालात नाजुक बनी हुई है.