Ghaziabad: एक साथ 3000 से ज्यादा जोड़ों ने की नई जिंदगी की शुरुआत!
Nov 25, 2022, 15:58 PM IST
Ghaziabad News: उत्तरप्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में एक साथ 3000 से ज्यादा जोड़ों ने नई जिंदगी की शुरुआत की, इस प्रोग्राम का आयोजन कमला नेहरू नगर ग्राउंड में किया गया. इस स्वयंवर में क़रीब 1850 मज़दूरों की पुत्रियों की शादी, इसके साथ ही 1147 मुस्लिम पुत्रियों का निकाह, 3 सिख और 3 बौद्ध मज़हब की लड़कियों की शादी करवाई गई. कमला नेहरू नगर पार्क में आयोजित हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम में तीन हज़ार तीन वर-वधु समेत तक़रीबन तीस हज़ार लोग शामिल हुए. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हापुड़, बुलंदशहर और ग़ाज़ियाबाद के लाभार्थी मौजूद रहे. सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए 80 पंडितों, 50 से ज्यादा मौलवी आदि मौजूद रहें. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रस्तुत करने के लिए मथुरा से कलाकारों को बुलाया गया था. कार्यक्रम स्थल पर बैंड बाजे वाले भी मौजूद रहें.