Viral Video: हालात से ना लड़ सकी मां, नवजात के साथ किया खुदकुशी; सामने आया वीडियो!
Feb 22, 2023, 12:00 PM IST
Female committed suicide with her baby: सोशल मीडिया पर एक बेहद विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने एक महिला अपनी छोटी सी बच्ची के साथ पेड़ पर लटकी हुई है, बताया जा रहा है कि वह महिला गरीबों से परेशान थी और अपने बच्ची का पालन-पोशन ठीक से नहीं कर पा रही थी, इसके अलावा कुछ लोग उसकी गरीबी का फायदा भी उठा रहे थे, जिससे वह काफी परेशान थी, और अंत में उसने इतना भयानक कदम उठा लिया, ये वीडियो अफ्रीका से सामने आई है, वीडियो इतना दर्दनाक है कि हम उसे आपको साफ साफ दिखा भी नहीं सकते, इसलिए हल्का सा बलर कर दिए हैं...