Video: मां की ‘Ninja Technique’, वायरल हो रहा ये डाइनिंग टेबल रूल
May 20, 2023, 01:24 AM IST
Mother Ninja Technique: हर मां यही चाहती है कि उसका बच्चा खाने की टेबल पर स्क्रीन का यूज नहीं करे. इसके लिए मां हर संभव कोशिश करती है. ऐसी ही एक मां का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने बच्चों से खाने की टेबल पर स्मार्टफोन और लैपटॉप ना इस्तेमाल करवाने का निंजा टेक्नीक खोज लिया है. महिला खाना परोसने से पहले बच्चों से उनका स्मार्टफोन और लैपटॉप जमा कर लेती है. वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग इस तरीके की तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो