Mothers Day Special: मां का याद कर रोने लगे चाचा, देखिए मां की शान में क्या-क्या बोले लोग
May 15, 2023, 10:29 AM IST
Mothers Day Special Video: आज पूरी दुनिया में मदर्स डे (Mothers Day) मनाया जा रहा है. ये दिन माओं के लिए खास तय किया गया है. इस दिन लोग सोशल मीडिया पर अपनी माओं के लिए प्यारे-प्यारे और कुछ तो भावुक कर देने वाली बातें लिखते हैं. क्योंकि यह रिश्ता है ही कुछ इतना खास. मां अपने बच्चों को कितना प्यार करती है, ये नापने के लिए अभी तक दुनिया में कोई चीज नहीं बनी है. इस मौके पर जी सलाम ने आम जनता से मदर्स डे पर कुछ सवाल पूछे. देखिए दिलचस्प वीडियो और भावुक कर देने वाला वीडियो.