मां की ममताः बच्चे की मौत; लाश उठाने आए बुल्डोजर से भिड़ गई हाथिनी
Nov 05, 2022, 00:00 AM IST
उदालगुरीः असम के उदालगुरी जिले के गरुवाझार के इलाके में जंगली हाथी के एक घायल बच्चे की मौत हो गई. वन विभाग की टीम मौके पर जब लाश उठाने पहुंची तो हाथिनी जेसीबी अमले से भिड़ गई. मां अपने बच्चे के आसपास किसी को आने नहीं दे रही थी, जिसकी वजह से वन विभाग को कई राउंड गोली चलानी पड़ी. यह दृश्य देख आसपास मौजूद कुछ लोग रो पड़े.