Bihar: एक ही रात में दो एटीएम से 13 लाख गायब, चोरों की हरकत CCTV में कैद!
Mar 09, 2024, 16:30 PM IST
Motihari ATM Robbery: बिहार के मोतिहारी में देर रात एक साथ चोरों ने दो एटीएम से 13 लाख गायब कर लिए. चोरों ने गैस कटर का इस्तेमाल करके एटीएम मशीन को काट डाला और फिर सारा पैसा लेकर भाग गए. इस घटना को एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया था, लेकिन चोरों की नजर उसपर नहीं गई. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.