Motorola Latest Model: भारत में आने वाला है दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन
Sep 04, 2022, 16:46 PM IST
Motorola Latest Model: Motorola: भारतीय मोबाइल बाजार में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. 8 सितंबर को एक प्रोग्राम का इनेकाद करने जा रहा है, जिसमें कुछ लेटेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकता है. टिप्सटर योगेशन बरार के मुताबिक, यह फोन मोटोरोला एज 30 नियो हो सकता है, जिसके स्पेसिफिकेशन के बारे में भी बताया है. इसके अलावा मोटोरोला के दूसरे स्मार्टफोन जैसे मोटो एज 30 अल्ट्रा और एज 30 को भी पेश किया जा सकता है. ऐसे भारत में 200 मेगापिक्सल का कैमरा भी देखने को मिलेगा. आइए अब बात करते हैं इस फोन के कैमरा, स्पेसिफिकेशन और दूसरी खूबियों के बारे में