Mouni Roy: टीवी की नागिन ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर, लोगों ने कहा देसी भाभी!
Mouni Roy hot videos in Saree: टेलीविजन की नागिन के नाम से मशहूर मौनी रॉय इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में है वह बड़े टशन में सिंदूर लगाकर एयरपोर्ट पर स्पोट की गई लेकिन आज बात उनके देसी लुक की जहां वह हरे रंग की साड़ी पहन बिल्कुल देसी भाभी लुक में नजर आ रही है. आपको बता दें कि मौनी रॉय टेलीविजन से फिल्मी की दुनिया में कदम रखा है, मौनी रॉय ने दोनों जगह अपनी पकड़ बनाई है और लोगों ने उन्हें हर रूप में अपनाया है, सोशल मीडिया पर भी मौनी रॉय काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और लगातार अपने फैंस के लिए वीडियो और फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मौनी रॉय के 24.4M followers हैं....