Video: MP के पूर्व CM नहीं मानते हैं हिंदुत्व को धर्म, सनातन धर्म में विश्वास रखते है दिगविजय सिंह
May 17, 2023, 08:53 AM IST
Digvijay Singh: MP के पूर्व सीएम दिगविजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ये कहा कि वे हिंदुत्व को धर्म नहीं मानते हैं. वे सनातन धर्म मानते हैं. सनातन धर्म में विश्व के कल्याण होने की बात कही गई है. वहीं हिंदुत्व में मार-पीट और हिंसा को बड़ावा दिया जाता है. देखें वीडियो