MP Nikaye Chunav 2022: मध्य प्रदेश के रीवा में चुनाव हारने से एक प्रत्याशी की हार्टअटैक से मौत
Jul 17, 2022, 18:24 PM IST
MP Nikaye Chunav 2022: मध्य प्रदेश के रीवा में चुनाव हारने से एक प्रत्याशी की हार्टअटैक से मौत हो गई है. मध्य प्रदेश नगर पंचायत के चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. जिसमें रीवा के हनुमाना नगर पंचायत में पार्षद का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी की हार्टअटैक से मौत हो गई. प्रत्याशी का नाम हरिनारायण गुप्ता है, जो वार्ड नंबर 09 से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में थे. उनके खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता लड़ रहे थे, जिन्होने 14 मतों से जीत हासिल की. हरिनारायण कांग्रेस पार्टी के हनुमना मंडल अध्यक्ष थे. मतगणना समाप्त होते ही जैसे ही उन्हें यह खबर मिली कि वह 14 मतों से चुनाव हार चुके हैं. उन्हें दिल का दौरा आया जिससे उनकी मौत हो गई.