Mr. Bean Controversy: Mr. Bean की वजह से पाक पीएम और जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति आमने-सामने!

मो0 अल्ताफ अली Sun, 30 Oct 2022-9:43 pm,

Mr. Bean Controversy T20 WC 2022: T-20 World Cup 2022 में हर मैच में कुछ अलग देखने को मिल रहा है एक तरफ जहां अपना देश दोनों जीत के साथ टॉप पर है वहीं पाकिस्तान अपनी दोनों हार से बाहर होने के कगार पर है. अपने पहले मैच में भारत से हारने के बाद पूरी पाकिस्तानी फैंस इस भरोसे पर थी, कि जिम्बाब्वे जैसे कमजोर टीम से तो हम जीत ही जाएगें लेकिन जिस तरह जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को जोर का झटका दिया है, उससे पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ साथ पूरा पाकिस्तान अभी तक उभर नहीं पाया है. जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को आखिरी ओवर तक परेशान किया और आखिरकार 1 रन से मैच को जीत लियाइस जीत से जहां एक तरह पूरा पाकिस्तान सदमें में हैं वही जिम्बाब्वे की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. यहां तक तो बात दोनों देशों के खिलाडियों तक हो रही थी लेकिन अब यह हार का मजा जिम्बाब्वे के बड़े बड़ें नेताओं ने भी लेना शुरू कर दिया है, जहां कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें जिम्बाब्वे के एक टीवी एंकर ने खेल की खबर पढ़ते ही जोर जोर से हंसने लगे तो वहीं अब जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति भी पाकिस्तान की इस हार का मज़ा ले रहे हैं. जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि जिम्बाब्वे ने क्या मैच जीता है तमाम खिलाड़ियों को बधाई... वहीं उन्होंने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए लिखा कि मुझे उम्मीद है कि अगली बार पाकिस्तान असली वाला मिस्टर बीन भेजेगा अब जैसे ही जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति का यह ट्वीट आया तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ कैसे चुप रहते. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि हमारे पास तो असली मिस्टर बीन नहीं है, लेकिन हमारे पास असली क्रिकेट भावना है..... और हम पाकिस्तानियों को वापस से Bounce Back करने की एक अजीब आदत है...राष्ट्रपति महोदय बधाई हो आपकी टीम ने सच में आज अच्छा खेला.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link