Mrunal Thakur और Tamanna ने बनाई रील, `लस्ट स्टोरीज 2` से पहले दिखाया अपना जलवा
Jun 28, 2023, 17:56 PM IST
Mrunal Thakur and Tamanna बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वे तमन्ना भाटिया के साथ रील वीडियो बनाती दिख रही हैं. दोनों पंचाबी गान 'बारी बरसी खटन गया सी' पर लिप्सिंग करते दिख रही हैं. वीडियो लोगों को काभी पसंद आ रहा है और वे तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. आपको बता दें कि दोनों 'लस्ट स्टोरीज 2' में साथ नजर आने वाली हैं. देखें वीडियो