Mudhol hound in SPG: SPG का हिस्सा बना देसी नस्ल का कुत्ता
Aug 22, 2022, 01:10 AM IST
Mudhol hound in SPG: मुल्क की सिक्योरिटी को चाक चौबंद रखने के लिए, सिक्योरिटी एजेंसियां लगातार ख़ुद को अपग्रेड कर रही है. इसी कड़ी में पहली बार एक देसी नस्ल के कुत्ते को SPG में शामिल किया जा रहा है. नाम है मुधोल हाउंड. इससे पहले इसे भारतीय फौज के ट्रेनिंग सेंटर में फरवरी 2016 में शामिल किया गया था. ऐसे में सवाल ये उठता है कि आख़िर मुधोल हाउंड कौन सी नस्ल है और किन खूबियों की वजह से इसे VVIP सिक्योरिटी में लगाया जा रहा है? देखें खबर