Mughal Empire: मुगलों के इतिहास को किताबों के पन्नों से हटाने पर क्यों दिया जा रहा है इतना जोर?
Apr 06, 2023, 21:42 PM IST
Mughal Empire Removed From Ncert: जब से NCERT ने अपनी सिलेबस से मुगल काल को हटाने का फैसला किया है तब से लगातर इस पर सियासत जारी है. लेकिन NCERT की इस पहल को देखते हुए देश के तमाम राज्यों ने अपने अपने स्कूलों में मुगल काल को बच्चों को बताने पर रोक लगाने की पहल पर काम करना शुरू कर दिया है. लेकिन आखिर क्या है इसके पीछे की वजह और क्यों सरकार इस मुद्दें पर इतना जोर दे रही है. देखें ये रिपोर्ट