Road Closed In Kashmir Due To Snowfall: बर्फबारी के कारण 4 दिनों से बंद मुगल रोड को आज खोला गया, ज़िले के लोगों ने ली राहत की सांस!
Nov 17, 2022, 21:06 PM IST
Mughal Road: पुंछ जिले को कश्मीर से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड पिछले 4 दिनों से भारी बर्फबारी के चलते बंद पड़ी हुई थी. आज बर्फ हटाने के बाद मुगल रोड को यातायात के लिए खोल दिया गया है. इसके चलते आज दोपहर को ज़िले की सुरनकोट तहसील की तरफ से बैहरिमगला चेकपोस्ट से दर्जनों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों को कश्मीर के लिए छोड़ा गया. वही कश्मीर की तरफ से भी बड़ी संख्या में वाहनों को पुंछ की तरफ भेजा गया. मुगल रोड पर यातायात शुरू होने से ज़िले के लोगों ने राहत की सांस ली है. विशेषकर कश्मीर के अस्पतालों में उपचार करवाने वाले मरीजों और उनके परिजनों को मुगल रोड के दोबारा खुलने से काफी राहत मिली है.