Muhammad al-Qahtani: सऊदी व्यापारी बोलते बोलते गिरे, हुई मौत!
Aug 11, 2022, 13:08 PM IST
Muhammad al-Qahtani: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि मिस्र में एक सम्मेलन में भाषण देते समय एक व्यापारी जिनका नाम मुहम्मद अल-क़हतानी बताया जा रहा है. वह एक बिजनेस सम्मेलन के दौरान अचानक बोलते बोलते नीचे गिर गए... इस वीडियो को पोस्ट किया है Rudaw के एक पत्रकार Koshish Bestani ने, बताया जा रहा है कि गिरने के बाद मौके पर ही व्यापारी मुहम्मद अल-क़हतानी की मौत हो गई, लेकिन इस वीडियो की जी मीडिया किसी भी तरह से पुष्ठि नहीं करता है.