Muharram 2024: नंगे पाव दहकते अंगारों पर चलकर किया इमाम-ए-हुसैन की शहादत को याद!
Muharram 2024: आज मोहर्रम की 10 तारीख हैं. आज ही के दिन कर्बला में इमाम-ए-हुसैन को यजीद की फौज ने धोखे से शहीद कर दिया था. इस गम और अफसोस को याद करके शिया समुदाय के मुसलमान मातम मनाते हैं, और आग पर चलकर उनकी शहादत को याद करते हैं. सोशल मीडिया पर यूपी के उन्नाव की एक वीडियो सामने आई है, जहां बच्चे- बड़े सभी दहकते अंगारों पर चलकर अपनी अकीदतमंदी दिखा रहे हैं. इस मौके पर जिला प्रशासन में सुरक्षा का लेकर काफी सख्त नजर आई. देखें वीडियो