Muharram 2024: यहां मोहर्रम सिर्फ मुसलमान नहीं, हिंदू भी मनाते हैं; ताजिए की होती है पूजा!
Muharram 2024: बिहार के सारण में एक ऐसा गांव है, जहां मोहर्रम को मुसलमानों के साथ मिलकर हिंदू भी उत्साह से मानते हैं. सांप्रदायिक सौहार्द का यह नमूना बनियापुर के गांव में देखने को मिलता है, जहां परंपरागत रूप से ताजिए का निर्माण होता है, और हिंदू मुस्लिम एक साथ मिलकर अपने खेलों का प्रदर्शन करते हैं.इसके साथ ही हिंदू महिलाएं ताजिए की पूजन करती है. इस बार ताजिया कमेटी ने ख्वाजा गरीब नवाज के मंदिर की प्रतिपूर्ति का ताजिया बनाया है और युवाओं ने इस मौके पर जमकर अग्नि से खतरनाक खेलों का प्रदर्शन भी दिखाया है. देखें वीडियो