अंबानी परिवार ने करवाया सामूहिक विवाह का आयोजन, नीता अंबानी ने दिया दंपति को आशीर्वाद!
Mumbai News: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह-पूर्व समारोह में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी मौजूद रहे. रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष नीता अंबानी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कहा, "आज नवविवाहित जोड़ियों को देख कर बहुत ही आनंद हो रहा है. मैं एक माँ हूं और माँ को जितनी खुशी होती है, अपने बच्चों की शादी देख कर वही आनंद आज मुझे हो रही है. इन सभी लोगों को मेरा खूब सारा आशीर्वाद."