Video: गणेश चतुर्थी के दिन सजी अंबानी के घर सितारों की महफिल, शाहरुख, सलमान के साथ विराट भी आए नजर!
Sep 20, 2023, 14:56 PM IST
Ganesh Chaturthi Party in Mukesh Ambani House: पूरे भारत में कल गणेश चतुर्थी का उत्सव मनाया गया था. इस मौके पर मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' में भी गणपति बप्पा पधारे. मुकेश अंबानी हर साल गणेश चतुर्थी की पार्टी में अपने दोस्तों को बुलाते हैं. इस बार भी 'एंटीलिया' में मुकेश अंबानी के तमाम दोस्त, फिल्मी सितारे, और क्रिकेट जगत के तमाम हस्ती पहुंचे थे. देखें उनकी कुछ झलकियां.