मुखिया ने लगाया बिहार पुलिस पर सामान चोरी करने का आरोप !
Jul 04, 2022, 23:04 PM IST
Mukhiya accuses Bihar Police of stealing the same! बिहार से एक बेहद चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. जहां पुलिस के ऊपर ही चोरी का आरोप लगाया गया है, जी हां बिहार पंचायत चुनाव के दौरान एक मुखिया के घर पुलिस ने गोलीबारी के आरोप में कुर्की-जब्ती की थी. लेकिन अब जब कोर्ट के आदेश पर सामान रिलीज करने की बात की गई तो मुखिया ने आरोप लगाया है कि उनके सामान में बहुत कुछ गायब है. उनमें से जेवर, कैश और जमीन के कागज के साथ साथ तमाम तरह की और भी चीजें शामिल थीं,जिसके बाद मुखिया और उसकी पत्नी ने पुलिस पर ही चोरी का आरोप लगा दिया. आपको बता दें कि यह मामला बिहार के सहरसा जिले की है.