जो लोग मंदिर और मठ पर हमला करते हैं, वह भारत के मुसलमान हो ही नहीं सकते- मुख्तार अब्बास नकवी
Aug 02, 2023, 18:42 PM IST
Mukhtar Abbas Naqvi: पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रामपुर पहुंचे जहां उन्होंने मणिपुर और नूह हिंसा पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारे जो आस्था के केंद्र हैं मंदिर है, मठ है, जिसे तोड़ा गया उसके गुनाहगार हिंदुस्तान में रहने वाले मुस्लिम नहीं है.नकवी ने कहा कि किसी भी विदेशी आक्रमणकारी की क्रिमिनल कम्युनल क्रूर करतूत ठीक करने का वक्त है. उन्होंने कहा कि नूह की घटना को मैं हिन्दू-मुस्लिम के संदर्भ में नहीं देखता कुछ ऐसी षड्यंत्र कारी ताकते हैं जो देश के विकास और देश के सोहार्द के माहौल को तारतार करने की कोशिश कर रहे हैं. हमे मिलकर उन षडयंत्र को ध्वस्त करना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग न किसी मानवता के मित्र है न किसी मज़हब के मित्र है.