Mukhtar Ansari Guilty: 32 साल पुरानी अवधेश राय कत्ल मामले में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा
Jun 05, 2023, 16:14 PM IST
Mukhtar Ansari Guilty: अवधेश राय कत्ल केस में मुख्तार अंसारी को कसूरवार करार कर दिया गया है. वारानसी के MP-MLA कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को कसूरवार करार दिया है. ये फैसला अवधैश राय कत्ल मामले पर सुनाया गया है, जो कि 32 साल पुराना केस है. इस मामले में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. देखें रिपोर्ट