Mumbai Autowala: मुम्बई के इस ऑटो ड्राइवर का दिल है अंबानी से भी बड़ा, सवारी के आराम के लिए ऑटो में रखता है ये चीजें
Apr 11, 2023, 22:49 PM IST
Mumbai autowala giving free water: सोशल मीडिया पर मुम्बई का एक ऑटो ड्राइवर काफी सुर्खियां बटोर रहा है, दरअसल ये ऑटो ड्राइवर अपने सवारी के लिए मुफ्त में पानी की बोतल और खाने के लिए बिस्कूट रखता है. जो लोग इस ऑटो में सफर करते हैं वह उनको ये चीजे खाने को देता है, ऑटो ड्राइवर की इस दयालुता को देख सभी हैरान है. सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर नंदिनी अय्यर नाम की यूजर ने मुंबई के इस ऑटो ड्राइवर का एक वीडियो शेयर किया है. यूजर द्वारा शेयर किए गए पोस्ट में ऑटो ड्राइवर की दयालुता साफ देखी जा सकती है. यूजर ने पोस्ट में लिखा, 'जेस्चर मैटर्स, मुंबई का ऑटो वाला लोगों को मुफ्त में पानी दे रहा है. यह देखना बेहद संतोषजनक है #SpreadKindness".