Video: चाय के पैकेट के अंदर से निकला 1559.6 कैरेट हीरे, कीमत जान उड़ जाएंगे अपके होश!
Aug 13, 2023, 10:47 AM IST
Mumbai: मुंबई एयर कस्टम्स ने 9 अगस्त को दुबई की यात्रा कर रहे एक शख्स को संदेह के आधार पर पकड़ा, कस्टम्स विभाग ने जब उस व्यक्ति की जांच की तो विभाग के भी होश उड़ गए, शख्स के पास से एक चाय का पैकेट मिला जिसके अंदर से 1559.6 कैरेट हीरे जब्त किए गए. इस हीरे की कीमत लगभग 1.49 करोड़ रुपए बताया जा रहा है. फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है