Mumbai: पिछले चार सालों से IAS अफसर के बेटे ने जो हैवानियत की थी, प्रिया सिंह ने कैमरे में सब बोल दिया!
Dec 17, 2023, 11:25 AM IST
Mumbai MSRDC Officer Son: महाराष्ट्र MSRDC के अधिकारी के बेटे ने अपनी ही प्रेमिका को कार से कुचलकर मारने कि कोशिश की. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है. इस घटना के बाद पूरे ठाणे में सनसनी फैल गई है. प्रिया सिंह नाम की महिला ने अपने प्रेमी अश्वजीत गायकवाड़ पर इल्जाम लगाकर उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कर दिया है. अश्वजीत गायकवाड़ और प्रिया सिंह पिछले 4 सालों से एक दूसरे के साथ रह रहे थे. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन अश्वजीत गायकवाड़ पहले से ही शादीशुदा था. इस बात की जानकारी जब प्रिया सिंह को हुई तो दोनों के बीच जमकर बहस शुरू हो गया. इसके बाद अश्वजीत गायकवाड़ ने प्रिया की जमकर पिटाई की और उसे मारने के लिए अपनी ही गाड़ी से कुचलने की कोशिश की. फिलहाल प्रिया घायल हालत में अस्पताल में दाखिल है, जहां उसका इलाज चल रहा है. देखें वीडियो