Mumbai: सड़क पर लेट गई मां, बाप ने जोड़े हाथ; फिर भी हैवानों ने ले ली बेटे की जान!
Mumbai Road Rage: सड़क पर आए दिन गाड़ियों को ओवरटेक करने के चक्कर में दुर्घटनाएं होती रहती है. लोगों के बीच इस बात को लेकर मारपीट भी होती है, लेकिन मुम्बई की इस खबर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. इस वीडियो में कुछ लोग ओवरटेक करने की वजह से एक शख्स की पिटाई करते हैं, शख्स के साथ उसके बुजुर्ग पिता और माता भी थे, बच्चे को मार खाता देख पिता लोगों के सामने हाथ जोड़ने लगा, वहीं मां अपने बेटे को बचाने उसके ऊपर की लेट गई ताकि लोगों को महिला पर तरस आए और वह उसके बेटे को छोड़ दें. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन हैवानों ने शख्स की मार-मारकर उसकी जान ले ली. देखें वीडियो