Munawwar Rana: अपने दोस्त के जनाज़े को कंधा देने पहुंचे जावेद अख्तर, बात करते-करते हुए भावुक!
Jan 16, 2024, 12:49 PM IST
Munawwar Rana Death: मशहूर शायर मुनव्वर राणा की अचानक मौत की खबर सुन उनके चाहने वालों को झटका लगा है. वहीं उनके खास दोस्त और गीतकार जावेद अख्तर ने भी इस खबर पर अफसोस जताया है. वह अपने दोस्त की आखिरी विदाई में पहुंचे और वहां उन्होंने मुनव्वर राणा के जनाज़े को कंधा दिया. इस दौरान पत्रकारों को बात करते हुए कहा कि शायरी और उर्दू का यह एक बड़ा नुकसान है.मुझे इसका बेहद अफसोस है. यह नस्ल एक-एक करके जा रही है और इसकी भरपाई नहीं हो पाएगी, उनकी कमी हमेशा खलेगी. उनके लिखने का अपना अंदाज़ था. अच्छी शायरी करना मुश्किल है लेकिन उससे भी ज़्यादा मुश्किल है अपनी शायरी करना."