Munna Quraisi: खुद की जान को जोखिम में डालकर 41 मजदूरों को टनल से बाहर निकालने वाला मुन्ना बना हीरो!
Nov 30, 2023, 17:21 PM IST
Munna Quraisi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बीते 17 दिनों से सिलक्यारा टनल के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. इस काम में तमाम प्रशासन और इंजिनियर्स की टीम ने मिलकर काम किया, लेकिन सुरंग का आखिरी सिरा काटकर मजदूरों को बाहर निकालने वाला मुन्ना कुरैशी आज पूरे देश की नजर में रीयल हीरो बन गया है. राजधानी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रहने वाले मुन्ना कुरैशी के घर के बाहर खुशी का माहौल है. मुन्ना दिल्ली में अपने तीन बच्चों के साथ एक किराए के मकान में रहता है. उसकी बीवी कुछ वक्त पहले इस दुनिया से जा चुकी है. आज मुन्ना के परिजन उसके इस काम से काफी खुश है.