Muradabad News: रिटायर्ड सीओ ने किया डॉक्टर बहू का रेप, शिकायत दर्ज नहीं हुई तो दी आत्मदाह की धमकी!
Nov 25, 2023, 12:25 PM IST
Muradabad Crime News: यूपी के मुरादाबाद से एक खबर सामने आई है, जहां एक महिला डॉक्टर अपने ससुर पर काफी गंभीर आरोप लगा रही है. महिला डॉक्टर का आरोप है कि उसके ससुर ने दिवाली की रात उसके साथ रेप किया और उसे जान से मारने की धमकी दी है. महिला डॉक्टर ने जब इसकी शिकायत पुलिस थाने में की तो किसी ने भी महिला की फरियाद नहीं सुनी, महिला का आरोप है कि उसका ससुर पुलिस विभाग से रिटायर्ड सीओ है. इसलिए कोई उनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कर रहा है. ऐसे में महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो जारी करके ये धमकी दी है कि अगर मेरी फरियाद नहीं सुनी गई तो मैं SSP कार्यालय के बाहर आत्मदाह कर लूंगी. इस वीडियो को खुद महिला ने साझा किया है. ज़ी सलाम इस वीडियो की किसी भी तरह से कोई पुष्टि नहीं करता है. देखें वीडियो