Muskan Inspiring Story: एक हाथ न होने के बावजूद डॉक्टर बनीं मुस्कान, लोगों के लिए कायम की मिसाल
Mar 17, 2023, 16:42 PM IST
Vadodara Muskan Sheikh: साल 2014 में अपना दाहिना हाथ गवाने वाली मुसकान शेख अपनी कामयाबी से बहुत खुश हैं. हालांकि इसका सेहरा वो अपने घर वाली के सर बांधती नजर आईं. मुसकान के मुताबित अगर उसके घरवाले उसके साथ खड़े नहीं होते तो, यहां तक पहुंचना उनके लिए मुश्किल था. मुसकान की कहानी सुनकर भावुक हुए लोग. देखें रिपोर्ट