यूपी में रमजान के महीने से पहले मस्जिदों से लॉउडस्पीकर उतारने पर मुस्लिम खफा, लिखी सीएम को चिट्ठी!
Mar 15, 2023, 11:07 AM IST
Uttar Pradesh News: यूपी में रमजान के महीने से पहले मस्जिदों से लॉउडस्पीकर उतारे जा रहे रहे हैं, ऐसे में यूपी मुस्लिम बोर्ड ने सरकार को चट्ठी लिखकर लॉउडस्पीकर ना उतारे की गुजारिश की है. लॉउडस्पीकर की आवाज को पहले ही तय कर दिया गया था. उसके बावजूद मस्जिदों से लॉउडस्पीकर को उतारने का काम शुरू हो गया है.. देखे रिपोर्ट