गरबा नाइट में मुस्लिम सिंगर के स्टेज पर चढ़ते ही काटी लाइट, लोगों ने डांस करने से किया इंकार!
Uttar Pradesh: उत्तरप्रदेश के झांसी में एक मुस्लिम क्लासिकल और लोकनृत्य बेबी इमरान के आते ही वहां के कार्यक्रम आयोजकों ने लाइट काट दी. लोगों का कहना है कि गरबा नाइट में मुस्लिम सिंगर को आने की इजाजत नहीं होनी चाहिए. लोगों के विरोध की वजह से बेबी इमरान को बिना परफॉर्मेंस दिए वापस लौटना पड़ा, इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बेबी इमरान ने कहा कि" मैं एक कलाकार हूं, और कई जगह पर मैंने परफॉर्मेंस किया है. मेरे इस काम में तमाम लोगों ने मेरा साथ दिया, लेकिन आज यहां पर ये मसला खड़ा हो गया है कि लक्ष्मी गार्डन के जो मालिक हैं, उनको मेरे से परेशानी है."