Ayesha Qazi Clears UPSC Exam: मुस्लिम बेटी आयशा काजी ने पास की UPSC की परीक्षा, हासिल किया 586 रैंक
May 26, 2023, 13:56 PM IST
Ayesha Qazi Clears UPSC Exam: मुंबई के थाने कालवा इलाके में रहने वाली आयशा काजी ने UPSC की परीक्षा पास किया है. आयशा काजी ने UPSC में कामयाबी हासिल कर अपने इलाके और अपने मां बाप का नाम भी रोशन किया है. आयशा ने UPSC की परिक्षा में 586 रैंक हासिल किया है. आयशा अपने मां-बाप की एकलौती बेटी है. देखें रिपोर्ट