10वीं और 12वीं में मुस्लिम बेटियों ने मारी बाजी, इन विषय में लाए 100 नंबर
Jul 23, 2022, 00:25 AM IST
Muslim daughters won in 10th and 12th, brought 100 numbers in these subjects सीबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजों का ऐलान हो गया है. दोनों ही क्लॉस में कामयाब तलबा के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही है. पुरानी दिल्ली की कई छात्राओं ने भी बेहतरीन नम्बर के साथ बोर्ड एग्जाम पास किए हैं अफलेहा नाज़ ने 10वीं क्लास में 98 फीसद नम्बर हासिल किए हैं अफलेहा ने उर्दू और साइंस में 100 से 100 नम्बर हासिल किए. इसके अलावा हिदा इस्माइल ने 12वीं क्लास में 96.8 फीसद नम्बर हासिल किए है.