होटलों पर नाम की ENRTY, कर्मचारियों की EXIT; क्या होगा यूपी के मुसलमानों का!
Muslim employees fired to Hindu Hotel: उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रियों को लेकर नए-नए फरमान सामने आ रहे हैं. पहले दुकानों और होटलों पर मालिकों के नाम लिखने का फरमान और अब होटलों से मुस्लिम कर्मचारियों को निकालने के आदेश से मुसलमानों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है. यूपी पुलिस के इस फरमान को हिंदू होटल मालिक भी गलत बता रहे हैं. होटल मालिक लोकेश भारती का कहना है कि पुलिस ने हमें कहा कि हम अपने होटल में काम कर रहे मुस्लिम कर्मचारी को काम से निकाल दें. इसके बाद पुलिस के कहने पर हमने सभी कारीगरों को निकाल दिया.