मदरसे से पढ़कर लड़कियों ने किया हिजाब से स्क्रब तक का सफर तय, नीट में मुस्लिम लड़कियों का दबदबा!
Muslim Girl Cracked NEET: यूपी के लखनऊ में मदरसों में पढ़ने वाली बच्चियों ने देश में मुस्लिम समाज का नाम रौशन किया है. मदरसों में पढ़ने वाली कई बच्चियों ने नीट में टॉप करके उन तमाम लोगों को करारा जवाब दिया है, जो ये कहते हैं कि हिजाब में रहकर बच्चियां कामयाब नहीं हो सकती. बच्चियों को सम्मानित करने के लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में सम्मान समारोह का आयोजित किया गया. इन बच्चों में शिफा शमीम ने 705 और बुशरा शमीम ने 695 अंक हासिल किए हैं. देखें वीडियो